बच्चों की पढ़ाई को लेकर स्कूल को एसीबी का पत्र ‘परेशान करने वाला कदम’ : शिवसेना (यूबीटी) विधायक |

बच्चों की पढ़ाई को लेकर स्कूल को एसीबी का पत्र ‘परेशान करने वाला कदम’ : शिवसेना (यूबीटी) विधायक

बच्चों की पढ़ाई को लेकर स्कूल को एसीबी का पत्र ‘परेशान करने वाला कदम’ : शिवसेना (यूबीटी) विधायक

:   Modified Date:  August 19, 2024 / 04:03 PM IST, Published Date : August 19, 2024/4:03 pm IST

अकोला, 19 अगस्त (भाषा) शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के विधायक नितिन देशमुख ने सोमवार को महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उस कार्रवाई को “परेशान करने वाला कदम” बताया, जिसके तहत उनके बच्चों के स्कूल को पत्र भेजकर उनकी पढ़ाई के खर्च के बारे में जानकारी मांगी गई है।

एसीबी की अमरावती इकाई ने जुलाई में स्कूल को पत्र लिखकर देशमुख की बेटी और बेटे की पढ़ाई पर होने वाले खर्च का ब्योरा मांगा था। देशमुख की बेटी कक्षा आठ की छात्रा है, जबकि उनका बेटा कक्षा दस में पढ़ता है। इस पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया पर आई थी।

यह पत्र अकोला जिले की बालापुर सीट से शिवसेना (यूबीटी) विधायक देशमुख के खिलाफ पिछले दो साल से जारी एसीबी की जांच का हिस्सा है।

देशमुख ने कहा, “यह परेशान करने वाला कदम है और ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद मैं एकनाथ शिंदे नीत गुट में शामिल नहीं हुआ। जांच पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए न कि इस तरह बंद कमरे में।”

भाषा पारुल मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)