घाटकोपर होर्डिंग ढहने की घटना में निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एसीबी ने जांच शुरू की |

घाटकोपर होर्डिंग ढहने की घटना में निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एसीबी ने जांच शुरू की

घाटकोपर होर्डिंग ढहने की घटना में निलंबित आईपीएस अधिकारी के खिलाफ एसीबी ने जांच शुरू की

:   Modified Date:  July 8, 2024 / 10:38 PM IST, Published Date : July 8, 2024/10:38 pm IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने निलंबित भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी कैसर खालिद के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

एसीबी अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई, जिसने दावा किया कि जब आईपीएस अधिकारी खालिद मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्त थे, तब उसने कई मौकों पर उन्हें पैसे दिए थे।

उन्होंने कहा, “शिकायतकर्ता के अनुसार खालिद ने उन्हें कुछ पैसे भी लौटाए। यह पैसे रेलवे की जमीन पर होर्डिंग्स लगाने की अनुमति देने से संबंधित थे।”

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीसीआर) के पद पर तैनात खालिद को घाटकोपर होर्डिंग की अनुमति देने में कथित भूमिका के बाद राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। यह होर्डिंग 13 मई को तेज हवाओं के कारण गिर गया था। इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गयी थी और 84 अन्य लोग घायल हो गये थे।

भाषा प्रशांत सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)