एबीवीपी ने आईटीआई प्रोफेसर पर विद्यार्थियों का शोषण एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाया |

एबीवीपी ने आईटीआई प्रोफेसर पर विद्यार्थियों का शोषण एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाया

एबीवीपी ने आईटीआई प्रोफेसर पर विद्यार्थियों का शोषण एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाया

:   Modified Date:  June 28, 2024 / 07:41 PM IST, Published Date : June 28, 2024/7:41 pm IST

लातूर (महाराष्ट्र), 28 जून (भाषा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को लातूर के औसा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की एक प्रोफेसर पर विद्यार्थियों का शोषण एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और उन्हें निलंबित करने की मांग की।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध छात्र संगठन ने उप जिलाधिकारी के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा जिसमें दावा किया गया है कि प्रोफेसर विद्यार्थियों को कम नंबर देने की धमकी देकर घर का काम कराती हैं और अपना शौचालय तक साफ करवाती हैं।

विद्यार्थियों द्वारा कथित तौर प्रोफेसर के घर का कूड़ा साफ करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

एबीवीपी नेता सुशांत एकोरगे ने दावा किया, ‘‘विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने आईटीआई के प्रधानाचार्य से मुलाकात की थी लेकिन उन्होंने उनकी मदद नहीं की बल्कि प्रोफेसर का ही समर्थन किया। हम कड़ी कार्रवाई चाहते हैं।’’

प्रधानाचार्य इंदिरा रणभिडकर ने कहा कि विद्यार्थियों और अभिभावकों की शिकायत के बाद उक्त प्रोफेसर को नोटिस जारी किया गया है।

आरोपी प्रोफेसर ने दावा किया कि उन्होंने विद्यार्थियों को घर की बिजली ठीक करने के लिए बुलाया था। रणभिडकर के मुताबिक उच्च अधिकारी इस मामले पर कार्रवाई करेंगे।

भाषा धीरज रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)