मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने विरोध प्रदर्शन के बाद नासिक और रायगढ़ जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति पर रोक लगाने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सोमवार को आलोचना की।
राज्य सरकार ने शनिवार को जिला प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की थी, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की अदिति तटकरे को रायगढ़ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरीश महाजन को नासिक की जिम्मेदारी दी गई थी।
हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार को एक आदेश जारी करके इन दोनों नियुक्तियों पर रोक लगा दी।
ठाकरे ने कुछ नेताओं के मनमानीपूर्ण व्यवहार को बर्दाश्त करने के लिए फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उन दो मंत्रियों का अपमान है, जिन्हें नासिक और रायगढ़ का प्रभारी बनाया गया था।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ लोगों द्वारा उपद्रव मचाने, टायर जलाने और सड़क जाम करने के बाद इस निर्णय पर रोक लगा दी गई। यह सत्ता के लालच के अलावा और कुछ नहीं है। वे लोगों के कल्याण के बजाय अपने हितों के लिए काम कर रहे हैं। इससे नागरिकों को क्या संदेश जाता है? जो लोग इन व्यवधानों के पीछे थे, उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया जाना चाहिए।’’
ठाकरे ने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री फडणवीस को इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त करते हुए देखकर हैरान हूं। उन्हें कभी किसी के सामने नहीं झुकने पर स्वयं पर गर्व था। अगर वे इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त करते रहेंगे, तो नागरिकों को क्या फायदा होगा।’’
शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने सवाल किया कि जब बीड में सरपंच की हत्या का मामला सामने आया या संविधान की प्रतिकृति को नुकसान पहुंचाने के बाद परभणी में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया, तो मुख्यमंत्री ने इतनी जल्दी कार्रवाई क्यों नहीं की?
ठाकरे ने देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में विफल रहने, चीन को ‘‘अतिक्रमण’’ करने और बांग्लादेशियों को ‘‘अवैध रूप से प्रवेश करने और रहने देने’’ के लिए नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेशी घुसपैठ देख रहे हैं, लेकिन केंद्र कुछ नहीं कर रहा है। यह खतरनाक है कि बांग्लादेशी अवैध रूप से देश में घुस रहे हैं और भारतीयों पर हमला कर रहे हैं।’’
सोलह जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के सिलसिले में रविवार को भारत में अवैध रूप से रह रहे एक बांग्लादेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर राज्य का गृह विभाग वास्तव में सशक्त हो, तो पुलिस अपराधियों को जल्दी पकड़ सकती है। लेकिन जब गृह विभाग अपना काम नहीं कर रहा हो, तो वाल्मीक कराड जैसे लोगों से जुड़ी बीड जैसी घटनाएं होती हैं।’’
बीड के सरपंच संतोष देशमुख का 9 दिसंबर को अपहरण करके हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज किया है और हत्या से जुड़ा जबरन वसूली का मामला भी दर्ज किया। राज्य के मंत्री एवं राकांपा के नेता धनंजय मुंडे के करीबी कराड को जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इसके बाद कई नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुंडे को बर्खास्त करने की मांग की है।
शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और राकांपा (शरद चंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार के बीच दिन में हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी, लेकिन ‘‘इन मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’’
स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में एक प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री फडणवीस द्वारा नेतृत्व किये जाने के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह यात्रा सफल होगी।
शिवसेना (उबाठा) नेता ठाकरे ने कहा, ‘‘इससे राज्य को कुछ ठोस लाभ मिलना चाहिए।’
हालांकि, उन्होंने बताया कि शिवसेना (उबाठा) ने पिछले मुख्यमंत्री के कार्यकाल में विश्व आर्थिक मंच की यात्राओं के दौरान ‘अत्यधिक खर्च’ का खुलासा किया था।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जगन को कठपुतली की तरह इस्तेमाल करने के बाद शाह…
4 hours ago