मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) शिवसेना (उबाठा) विधायक आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से आग्रह किया कि वह शहरों को राजनीतिक होर्डिंग से मुक्त रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि ‘‘बैनर नहीं’’ पहल की जाती है तो वह समर्थन करेंगे।
ठाकरे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी को पत्र लिखकर सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों से अपील करने की पहल करने को कहा है कि वे हमारे शहरों में राजनीतिक होर्डिंग लगाने से परहेज करें।’’
पूर्व मंत्री ठाकरे ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ‘‘बैनर नहीं’’ पहल लागू करते हैं और निर्देशों का सख्ती से पालन करते हैं तो शिवसेना (उबाठा) उनका समर्थन करेगी।
बम्बई उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते अवैध होर्डिंग और बैनर को लेकर अप्रसन्नता जतायी थी और कहा था कि निर्देशों के बावजूद निकाय प्राधिकारियों ने ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
भाषा अमित माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र के कल्याण से अपहृत लड़की का शव बरामद
2 hours agoआरटीओ लिपिक और दो अन्य को रिश्वत लेने के आरोप…
2 hours ago