महात्मा गांधी के सम्मान में गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के एक गांव में होता है मेले का आयोजन |

महात्मा गांधी के सम्मान में गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के एक गांव में होता है मेले का आयोजन

महात्मा गांधी के सम्मान में गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र के एक गांव में होता है मेले का आयोजन

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 03:03 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 3:03 pm IST

लातूर (महाराष्ट्र), 24 जनवरी (भाषा) अधिकांश गांव के लोग देवी-देवताओं को समर्पित मेलों का आयोजन करते हैं, वहीं महाराष्ट्र के लातूर जिले के उजेड गांव के निवासी पिछले 70 वर्षों से गणतंत्र दिवस पर महात्मा गांधी के सम्मान में वार्षिक मेले का आयोजन करते आ रहे हैं।

शिरूर अनंतपाल तहसील में 25 जनवरी से तीन दिवसीय गांधीबाबा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिन तक गांव की सड़कों के दोनों तरफ रंग बिरंगे झालर लगाए जाते हैं और हर घर के सामने रंगोली बनाई जाती है। राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान में पिछले 70 वर्षों से उजेड के निवासी इस मेले के माध्यम से गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं।

उजेड गांव की सरपंच नंदिनी जाधव ने शुक्रवार को एक जुलूस का नेतृत्व करते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थित गांधीजी की प्रतिमा को गांव के चौराहे तक लाया।

मेले में कृषि प्रदर्शनी, बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं, कुश्ती मैच और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अनोखे आयोजन की शुरुआत के बारे में मेला समिति के अध्यक्ष अनंत जाधव ने बताया कि पहले गांव में भगवान शिव और मोइद्दीनसब खादरी को समर्पित मेले आयोजित किए जाते थे। हालांकि, 1948 में इसे बंद कर दिया गया और 1954 तक उजेड में कोई आयोजन नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि, 1955 में गांव के बुजुर्गों ने एक ऐसा मेला आयोजित करने का निर्णय लिया, जो धार्मिक आधार पर नहीं होगा। तभी उनलोगों को गणतंत्र दिवस पर गांधीजी की विरासत का जश्न मनाने का विचार आया, ताकि एकता, शांति और सद्भाव के मूल्यों को बढ़ावा दिया जा सके, जिनके लिए वह खड़े थे।

अनंत जाधव ने बताया कि कोरोना महामारी के दो वर्षों को छोड़कर, हर साल गांव में मेले का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को मेले का समापन कुश्ती प्रतियोगिता के साथ होगा। कुश्ती देखने के लिए आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

भाषा आशीष

आशीष

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers