लातूर, चार नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में छह विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को 87 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे यहां चुनाव मैदान में 106 उम्मीदवार रह गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
निलंगा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के बेटे और कांग्रेस के राज्य सचिव अशोक पाटिल निलंगेकर ने नामांकन वापस ले लिया, जबकि भाजपा के बागी विश्वजीत गायकवाड़ महायुति उम्मीदवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संजय बनसोडे को राहत देते हुए उदगीर में चुनाव मैदान से हट गये हैं।
अधिकारी ने बताया कि लातूर शहर में 34 में से 11 उम्मीदवार पीछे हट गए हैं, जबकि लातूर ग्रामीण में 19, अहमदपुर में 22, उदगीर (आरक्षित) और निलंगा में नौ-नौ तथा औसा में 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान से हट गए हैं।
औसा में शिवसेना (यूबीटी) नेता संतोष सोमवंशी ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया, जो वंचित बहुजन आघाडी में शामिल होकर पर्चा दाखिल किये थे ।
राज्य में 20 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन वापस लेने का सोमवार को आखिरी दिन था। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी वर्षा ठाकुर-घुगे ने बताया कि सभी छह निर्वाचन क्षेत्रों में 2,143 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 40 नए मतदान केंद्र भी शामिल हैं।
जिले में 76,000 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं। उन्होंने बताया कि 20,45,591 मतदाताओं में से 10,65,915 पुरुष और 9,76,767 महिलाएं हैं।
भाषा प्रशांत रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)