चंद्रपुर, 21 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में तेंदुए के हमले में सात वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई थी और बच्चे का शव शनिवार सुबह डब्ल्यूसीएल क्षेत्र से बरामद हुआ।
अधिकारी ने बताया, ‘‘सिनाला गांव निवासी भावेश ठाकुर शौच के लिए बाहर गया था, तभी यह घटना हुई। एक निवासी ने पुलिस और वन विभाग के कर्मियों को इलाके में तेंदुए की मौजूदगी के बारे में सूचित किया। रात भर की गई तलाश के बाद भी ठाकुर का पता नहीं चल सका। सुबह उसका शव बरामद हुआ।’’
उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को प्रारंभिक मुआवजे के रूप में एक लाख रुपये दिए गए हैं, जबकि तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम रवाना हो गई है।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद…
3 hours ago