ठाणे में बारिश के कारण रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को बचाया गया |

ठाणे में बारिश के कारण रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को बचाया गया

ठाणे में बारिश के कारण रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को बचाया गया

:   Modified Date:  July 7, 2024 / 02:45 PM IST, Published Date : July 7, 2024/2:45 pm IST

मुंबई, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भारी बारिश के कारण जलमग्न हुए एक रिसॉर्ट में फंसे 49 लोगों को रविवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक टीम ने शाहपुर क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट में फंसे लोगों को बचाने के लिए नावों और ‘लाइफ जैकेट’ का इस्तेमाल किया।

उन्होंने बताया कि मानसून के मद्देनजर एनडीआरएफ के दलों को मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में तैनात किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई, ठाणे, पालघर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में एनडीआरएफ के 13 दलों को तैनात किया गया है।

भाषा

प्रीति देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)