3 died due to drinking dirty water from the well, 47 people fell ill

कुएं का गंदा पानी पीने से 3 की मौत, 47 लोग हुए बीमार

3 died due to drinking dirty water : महाराष्ट्र में अमरावती जिले के दो गांवों में कुएं का दूषित जल पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : July 9, 2022/8:34 pm IST

मुंबई : 3 died due to drinking dirty water : महाराष्ट्र में अमरावती जिले के दो गांवों में कुएं का दूषित जल पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य बीमार पड़ गये। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, प्रभावितों में अमरावती जिले के पाच डोंगरी और कोयलारी गांव के निवासी शामिल हैं।

यह भी पढ़े : तन्खा के दोबारा राज्यसभा सदस्य बनने पर नगर निगम ने किया सम्मान, उनके मदद को लेकर कही ये बड़ी बात

सीएम ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान

3 died due to drinking dirty water : बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इससे पहले आज शिंदे ने अमरावती के जिलाधिकारी को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द उपचार मुहैया कराया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया जाए। शिंदे इस समय दिल्ली में हैं।

यह भी पढ़े : फारूक-महबूबा से बड़ा कोई देशभक्त नहीं…. राष्ट्रपति उम्मीदवार ने क्यों कहीं बात.. जानिए 

3 died due to drinking dirty water : बयान में कहा गया है कि खुले कुएं का दूषित पानी पीने से कम से कम 50 लोग बीमार पड़ गए और उनमें से तीन की मौत हो गई है। बयान के अनुसार, पीड़ितों को डायरिया हो गया है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें