25 people died due to unseasonal rain and hailstorm in April : औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में अप्रैल के दौरान हुई बारिश और ओलावृष्टि संबंधी घटनाओं में करीब 25 लोगों की मौत हुई है। संभागीय आयुक्त कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मराठवाड़ा के अंतर्गत राज्य के आठ जिले आते हैं।
25 people died due to unseasonal rain and hailstorm in April : कार्यालय के मुताबिक, बेमौसम बारिश से 30,305.30 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है और इनमें से 20,329.65 हेक्टेयर या करीब 67 प्रतिशत जमीन में लगी फसल बर्बाद हो गई है। इसके मुताबिक, अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में 25 लोगों की मौत हुई और 29 अन्य घायल हुए हैं। साथ ही 23 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 123 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।
छत्तीसगढ़ : घर में आग से महिला और बेटी की…
2 hours ago