25 people died due to unseasonal rain and hailstorm in April

इस मौसम में लोगों का जीना हुआ हराम, अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से 25 लोगों की मौत

अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से 25 लोगों की मौत25 people died due to unseasonal rain and hailstorm in April

Edited By :  
Modified Date: April 30, 2023 / 01:04 PM IST
,
Published Date: April 29, 2023 10:30 pm IST

25 people died due to unseasonal rain and hailstorm in April : औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में अप्रैल के दौरान हुई बारिश और ओलावृष्टि संबंधी घटनाओं में करीब 25 लोगों की मौत हुई है। संभागीय आयुक्त कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। मराठवाड़ा के अंतर्गत राज्य के आठ जिले आते हैं।

read more : राजधानी सहित इन जिलों में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि, अगले 6 दिनों तक बरसेंगे बदरा, अलर्ट जारी 

25 people died due to unseasonal rain and hailstorm in April : कार्यालय के मुताबिक, बेमौसम बारिश से 30,305.30 हेक्टेयर कृषि भूमि प्रभावित हुई है और इनमें से 20,329.65 हेक्टेयर या करीब 67 प्रतिशत जमीन में लगी फसल बर्बाद हो गई है। इसके मुताबिक, अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि में 25 लोगों की मौत हुई और 29 अन्य घायल हुए हैं। साथ ही 23 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं जबकि 123 घरों को आंशिक नुकसान हुआ है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers