23 year old Rimple Jain cut her mother's body into 5 pieces

मां की हत्या कर मार्बल कटर से किए टुकड़े- टुकड़े, फिर फेंक दिया नाली में, जानिए लाडली बेटी ने क्यों की घिनौनी करतूत

मां की हत्या कर मार्बल कटर से किए टुकड़े- टुकड़े, फिर फेंक दिया नाली में! 23 year old Rimple Jain cut her mother's body into 5 pieces

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2023 / 07:46 AM IST
,
Published Date: March 19, 2023 7:33 am IST

मुंबई। 23 year old Rimple Jain cut her mother’s body into 5 pieces राजधानी मुंबई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है। जिसके बाद शव को मार्बल कटर से काटकर कई टुकड़े कर दिए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कालाचौकी पुलिस को एक कार्टन और घर की नाली में शव के कुछ अंग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिंपल ने हत्या के एक दिन बाद अपनी मां के शरीर के छोटे-छोटे हिस्सों को नाले में फेंकने की कोशिश की थी, जिससे उसके घर में दुर्गंध फैल गई थी|

Read More: Kawardha News: सरकारी स्कूल के हेडमास्टर और शिक्षक की खुली पोल, शराब के नशे में बेसुध होकर करते थे ऐसा काम 

23 year old Rimple Jain cut her mother’s body into 5 pieces रिंपल के बॉयफ्रेंड ने उसे नाली सक्शन कप दिलवाया था और उसने ही बंद नाली से बदबू आने की बात उसे बताई थी. रिंपल का बॉयफ्रेंड उसी इलाके में एक भोजनालय का मैनेजर है। पुलिस ने बताया कि कार्टन बॉक्स के साथ मैगॉट्स में ढके हाथ के दस्ताने भी बरामद किए गए हैं।

Read More: आज इन राशि वालों को मिलेगा बड़ा लाभ, चमक सकती है किस्मत, कार्य-व्यापार में भी होगा बंपर लाभ 

संदिग्धों को पकड़ने में लगी पुलिस की दो टीमें

इस हत्याकांड में कालाचौकी पुलिस को अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है, जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, दो संदिग्धों को लाने के लिए पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भेजी गई हैं।

Read More: India News Today 19 March: अमृतपाल सिंह फरार, पंजाब पुलिस का गिरफ्तारी के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी 

पुलिस ने फ्लेवर्स ऑफ चाइना रेस्टोरेंट के मैनेजर से भी पूछताछ की है, जो कि रिंपल का बॉयफ्रेंड है। पुलिस ने बताया कि हत्या के एक दिन बाद 28 नवंबर को बॉयफ्रेंड ने रिंपल के घर जाकर दुर्गंध की शिकायत की थी। रिंपल ने नाली चोक होने की बात कही थी। इस पर उसने रिंपल को एक टॉयलेट सक्शन कप, दो बोतल परफ्यूम और एक रूम फ्रेशनर देकर नाली साफ करने में मदद की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers