मुंबई। 23 year old Rimple Jain cut her mother’s body into 5 pieces राजधानी मुंबई से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है। जिसके बाद शव को मार्बल कटर से काटकर कई टुकड़े कर दिए है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, कालाचौकी पुलिस को एक कार्टन और घर की नाली में शव के कुछ अंग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिंपल ने हत्या के एक दिन बाद अपनी मां के शरीर के छोटे-छोटे हिस्सों को नाले में फेंकने की कोशिश की थी, जिससे उसके घर में दुर्गंध फैल गई थी|
23 year old Rimple Jain cut her mother’s body into 5 pieces रिंपल के बॉयफ्रेंड ने उसे नाली सक्शन कप दिलवाया था और उसने ही बंद नाली से बदबू आने की बात उसे बताई थी. रिंपल का बॉयफ्रेंड उसी इलाके में एक भोजनालय का मैनेजर है। पुलिस ने बताया कि कार्टन बॉक्स के साथ मैगॉट्स में ढके हाथ के दस्ताने भी बरामद किए गए हैं।
इस हत्याकांड में कालाचौकी पुलिस को अन्य लोगों के शामिल होने का संदेह है, जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा, दो संदिग्धों को लाने के लिए पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल भेजी गई हैं।
पुलिस ने फ्लेवर्स ऑफ चाइना रेस्टोरेंट के मैनेजर से भी पूछताछ की है, जो कि रिंपल का बॉयफ्रेंड है। पुलिस ने बताया कि हत्या के एक दिन बाद 28 नवंबर को बॉयफ्रेंड ने रिंपल के घर जाकर दुर्गंध की शिकायत की थी। रिंपल ने नाली चोक होने की बात कही थी। इस पर उसने रिंपल को एक टॉयलेट सक्शन कप, दो बोतल परफ्यूम और एक रूम फ्रेशनर देकर नाली साफ करने में मदद की।
Mumbai | A woman, Rimple Jain, 23, murdered her mother & chopped her body into 5 pieces using a knife & marble cutter. Victim's body was found in Lalbaug-Peru Compound area on March 18. Accused daughter is in police custody. Six more people were interrogated: Police
— ANI (@ANI) March 19, 2023
मैं अजित पवार से मुंडे को हटाने की मांग को…
2 hours agoमुंबई: स्कूल के परीक्षा हॉल में 10वीं के दो छात्रों…
11 hours agoमहाराष्ट्र : बेटे की शादी से कुछ दिन पहले दंपति…
14 hours ago