भंडारा आयुध कारखाने में विस्फोट के पीड़ितों में 20 वर्षीय प्रशिक्षु भी शामिल |

भंडारा आयुध कारखाने में विस्फोट के पीड़ितों में 20 वर्षीय प्रशिक्षु भी शामिल

भंडारा आयुध कारखाने में विस्फोट के पीड़ितों में 20 वर्षीय प्रशिक्षु भी शामिल

Edited By :  
Modified Date: January 24, 2025 / 10:34 PM IST
,
Published Date: January 24, 2025 10:34 pm IST

नागपुर, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयुध कारखाने में हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के तीन गांवों के निवासियों ने इसका प्रभाव महसूस किया। यह जानकारी पीड़ितों में शामिल 20 वर्षीय प्रशिक्षु के रिश्तेदारों ने दी।

अंकित बरई उन चार मृतकों में शामिल हैं जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, जवाहर नगर स्थित कारखाने में हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई है।

अंकित बरई के चाचा भैयाराव बरई ने बताया कि अंकित पिछले साल ही प्रशिक्षु के तौर पर कारखाने में शामिल हुआ था।

उनके चचेरे भाई गुलाब बरई ने बताया कि वह सुबह 7:30 बजे की शिफ्ट में काम करता था।

उन्होंने बताया कि कारखाने के आसपास के तीन गांवों के निवासियों ने विस्फोट का असर महसूस किया। उन्होंने कहा, ‘हम तुरंत कारखाने पहुंचे।’

उन्होंने मांग की कि अंकित के भाई को स्थायी नौकरी मिलनी चाहिए तथा उसके परिवार को वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए तथा यदि कोई राहत नहीं दी गई तो ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

जिलाधिकारी संजय कोलटे ने बताया कि जिस ‘एलटीपी सेक्शन’ में विस्फोट हुआ वहां 13 से 14 लोग काम कर रहे थे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहा है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

अविनाश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers