मुंबई, एक नवंबर (भाषा) मध्य मुंबई में बृहस्पतिवार देर रात पटाखे फोड़ने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में 20 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि अंटॉप हिल क्षेत्र में झड़प के दौरान विवेक गुप्ता की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बृहस्पतिवार देर रात कोकरी आगर के जय महाराष्ट्र नगर में एक गली में कुछ निवासी पटाखे फोड़ रहे थे। उसी दौरान विवाद शुरू हो गया।
अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि आरोपी कार्तिक आर मोहन देवेंद्र ने समूह को एकांत स्थान पर चले जाने को कहा, जिसके बाद कुछ लोगों ने कथित तौर पर देवेंद्र की पिटाई कर दी और इसके बाद देवेंद्र वहां से चला गया।
कुछ देर बाद देवेंद्र अपनी पत्नी, भाई और कुछ अन्य लोगों के साथ लाठियां और क्रिकेट के बल्ले लेकर गली में वापस आया और दोनों समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई।
अधिकारी ने बताया कि हंगामे के बीच पटाखे फोड़ने वालों में से एक ने चाकू निकाल लिया। लड़ाई के दौरान चाकू उसके हाथ से छूटकर जमीन पर गिर गया।
देवेंद्र के साथ आए राज पुट्टी नामक व्यक्ति ने धारदार हथियार उठाया और उससे गुप्ता पर कई वार किए।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गुप्ता को सरकारी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान कार्तिक आर मोहन देवेंद्र, कार्तिक कुमार देवेंद्र, विक्की मुट्टू देवेंद्र, मिनिअप्पन रवि देवेंद्र और कार्तिक की पत्नी के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि अंटॉप हिल पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हत्या और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया और पूछताछ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस तकनीकी विश्लेषण और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)