मुंबई, छह नवंबर (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के वर्धा जिले में बुधवार शाम एक इस्पात संयंत्र में हुई दुर्घटना में कम से कम 18 कर्मचारी घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना भूगांव लिंक रोड पर इवोनिथ स्टील प्लांट के भट्ठी क्षेत्र में शाम करीब 7 बजे उस समय हुई जब मेटल ऑक्साइड और सिलिकॉन डाइऑक्साइड के लावा मिश्रण को ठंडा करने की प्रक्रिया जारी थी।
इस्पात के लावा से ही इस्पात बनाया जाता है। इस्पात के लावा पिघले हुए इस्पात को अशुद्धियों से अलग करने के बाद बनता है।
अधिकारी ने बताया कि अधिकतर श्रमिक झुलसे हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनमें से तीन को बाद में उपचार के लिए 76 किलोमीटर दूर नागपुर भेजा गया।
भाषा
अमित माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शरद पवार केवल बारामती के विकास के लिए काम कर…
2 hours ago