18 people from Bangladesh were living illegally in this district

इस जिले में अवैध तरीके से रह रहे थे बांग्लादेश के 18 लोग, पता चला ही पुलिस ने किया कुछ ऐसा कि..

इस जिले में अवैध तरीके से रह रहे थे बांग्लादेश के 18 लोग, 18 people from Bangladesh were living illegally in this district

Edited By :   Modified Date:  March 4, 2023 / 10:56 PM IST, Published Date : March 4, 2023/12:24 pm IST

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने 10 महिलाओं समेत 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। उन पर देश में अवैध तरीके से रहने का आरोप है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने एक और दो मार्च की मध्यरात्रि को यह गिरफ्तारी की।

Read More : Summer Skin Care Tips: गर्मियों में इस चीज का करे उपयोग, स्किन को मिलेगा कूलिंग इफेक्ट, ऐसे पाएं ब्यूटीफुल स्किन 

रबाले पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक नवी मुंबई के घनसोली इलाके की एक इमारत में उनमें से एक की शादी की वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होंगे। इसके बाद नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारियों ने रात में इमारत पर छापा मारा।’’

Read More : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने दी दबिश, कई लोग आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इस दौरान 10 महिलाओं और आठ पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो पिछले एक साल से बिना किसी वैध दस्तावेज के इस इलाके में रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी कानून, 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।