18 deaths occurred in csm hospital kalwa in 48 hours : ठाणे। ठाणे ज़िले के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 18 मौतें दर्ज़ की गई हैं, इसे लेकर ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, कि पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुझसे चर्चा की है, मैंने उन्हें इस बारे में जानकारी दी। मैंने इन मौतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है। इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को उचित उपचार मिला या नहीं।’
#WATCH ठाणे ज़िले के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में पिछले 48 घंटों में 18 मौतें दर्ज़ की गई।
ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, ''पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग,… pic.twitter.com/88sPmYKza0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2023
इधर इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने जांच के निर्देश दे दिए हैं जिससे पता लगाया जाए कि आखिर इन मौतों की असली वजह क्या हैं।
मुंबई: आभूषण बैग पर लगी जीपीएस चिप की मदद से…
2 hours agoमुंबई में आवासीय इमारत में आग, कोई हताहत नहीं
4 hours agoमैं अजित पवार से मुंडे को हटाने की मांग को…
5 hours ago