ब्राजील की महिला से कोकीन से भरे 9.73 करोड़ रुपये कीमत के 124 कैप्सूल बरामद |

ब्राजील की महिला से कोकीन से भरे 9.73 करोड़ रुपये कीमत के 124 कैप्सूल बरामद

ब्राजील की महिला से कोकीन से भरे 9.73 करोड़ रुपये कीमत के 124 कैप्सूल बरामद

:   Modified Date:  September 22, 2024 / 10:25 PM IST, Published Date : September 22, 2024/10:25 pm IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय ने ब्राजील की एक महिला से कोकीन से भरे 124 कैप्सूल जब्त किये जिन्हें उसने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले निगल लिया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

जब्त मादक पदार्थ की कीमत 9.73 करोड़ रुपये आंकी गई है।

डीआरआई मुंबई क्षेत्रीय इकाई के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचपा के आधार पर साओ पाउलो से उतरते ही महिला को रोक लिया गया।

गिरफ्तार महिला ने स्वीकार किया कि उसने मादक पदार्थ युक्त कैप्सूल निगले हैं और भारत में तस्करी के लिए उन्हें ला रही थी।

महिला को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और सरकारी जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला से मिले 124 कैप्सूल में 973 ग्राम कोकीन थी, जिनकी कीमत 9.73 करोड़ रुपये है। शुरुआती जांच में पदार्थ कोकीन बताया है। शनिवार को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया।’’

अधिकारी ने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)