मुंबई, 13 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन साल में डब्बावालों और चर्मकार समुदाय के सदस्यों के लिए 12,000 घर बनाए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने आवासीय योजना के लिए निर्माताओं के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
फडणवीस के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण (म्हाडा) द्वारा संचालित की जाएगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘प्रियंका होम्स रियल्टी’ द्वारा 30 एकड़ का भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि 500 वर्ग फुट के मकान 25 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे।
फडणवीस ने बयान में कहा कि ‘डब्बावालों’ (टिफिन सेवा प्रदाताओं) का घर का सपना पूरा हो जाएगा।
भाषा
योगेश प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)