नासिक: Road Accident महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार को एक वैन और ट्रक के बीच टक्कर के कारण 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना चंदवाड़ तालुका में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहुद घाट पर हुई।
Road Accident अधिकारी ने बताया, ‘नासिक ग्रामीण के 12 पुलिसकर्मी मालेगांव में एक कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी के लिए जा रहे थे, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार को शामिल होना था। उनकी वैन ने ट्रक को टक्कर मार दी। 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उनमें से एक की हालत गंभीर है।’
अधिकारी ने कहा, ‘गंभीर रूप से घायल कर्मियों को नासिक ले जाया गया, जबकि मामूली रूप से घायल अन्य लोगों का चंदवाड़ उप-जिला अस्पताल में इलाज किया गया। ट्रक चालक फरार हो गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।’
वहीं, किसी कारणवश शिंदे, फडणवीस और पवार मालेगांव में काश्ती क्षेत्र में छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि विज्ञान परिसर के प्रथम चरण के लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री ने फोन कॉल के जरिए सभा को संबोधित किया।
गढ़चिरौली में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
2 hours agoराउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल…
12 hours ago