नई दिल्लीः Rahul Gandhi’s Maharashtra Visit Cancelled महाराष्ट्र चुनाव को लेकर राज्य में सियासी परा बढ़ा हुआ है। मतदाताओं को रिझाने के लिए नेता प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार दौरा कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के दौरे पर थे, लेकिन अब उनका दौरा रद्द हो गया है। दरअसल, राहुल गांधी के हवाई जहाज में तकनीकी खराबी आ गई है। कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
Rahul Gandhi’s Maharashtra Visit Cancelled कांग्रेस ने राहुल का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया। मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। BJP की सरकार सोयाबीन और कपास के किसानों को सही दाम नहीं देती है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार आपका ख्याल रखेगी और तुरंत आपकी समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करेगी।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का महाराष्ट्र की जनता के लिए संदेश:
मैं आप सभी से माफी चाहता हूं। मुझे आज चिखली आना था। वहां मुझे सोयाबीन के किसानों से मिलना था और एक जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन हवाई जहाज में तकनीकी खराबी के कारण नहीं आ पाया।
मैं जानता हूं कि महाराष्ट्र में… pic.twitter.com/6nylQ8MZR2
— Congress (@INCIndia) November 12, 2024