16 Congress leaders suspended for 6 years

Maharashtra Elections 2024: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बवाल… 16 नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, संगठन में अफरातफरी

Maharashtra Elections 2024: चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में बवाल... 16 नेताओं को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, संगठन में अफरातफरी

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 10:52 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 10:52 pm IST

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए सिर्फ 10 दिन ही बाकी हैं। राज्य में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कांग्रेस पार्टी के 16 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Read More: Champions trophy news: आईसीसी ने पाकिस्तान को बताया.. ‘चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी टीम इंडिया’.. जानें क्या होगा पाक का कदम..

दरअसल, महाराष्ट्र चुनाव से पहले कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पार्टी के 16 बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। यह कदम पार्टी अनुशासन को बनाए रखने और आगामी चुनावों में पार्टी की एकजुटता को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। ये उम्मीदवार पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार थे, जिससे पार्टी में असंतोष और बगावत की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।

Read More: Iraq Marriage Law Amendment : 9 साल की बच्चियों से शादी कर सकेंगे पुरुष, सरकार जल्द ही करने जा रही है विवाह कनून में संशोधन ! 

Maharashtra Elections 2024: बता दें कि, निलंबन की इस कार्रवाई के बाद पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि जो भी पार्टी के खिलाफ काम करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नाना पटोले ने इस फैसले के बारे में बयान देते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी का अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, और जो भी पार्टी के हित में काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। हम चुनावों में पूरी एकजुटता के साथ लड़ेंगे। यह निलंबन कांग्रेस पार्टी के भीतर अनुशासन बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई बाधा न आए और पार्टी एकजुट होकर मुकाबला कर सके।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp