Maharashtra Assembly Election 2024
महाराष्ट्र। Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान हो चुका है। वहीं महाराष्ट्र में एक बार फिर गठबंधन महायुति ने शानदार जीत हासिल की है। बता दें कि, 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति ने 200 से ज्यादा सीट पर जीत हासिल की। इस जीत के बाद महायुति में अब सीएम पद को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। जिसे लेकर पार्टियां जल्द ही फैसला करेगी।
वहीं AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के नेता इम्तियाज जलील विधानसभा चुनाव नहीं जीत पाए। औरंगाबाद से जीतकर सांसद बनने वाले इम्तियाज जलील को इस विधानसभा चुनाव में 2,161 वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में अपनी हार के बाद इम्तियाज जलील ने भावुक पोस्ट कर कहा, ‘अल्लाह का हर फैसला मंजूर!’
Maharashtra Election Result 2024: बता दें कि, दूसरी ओर मालेगांव सेंट्रल सीट से पार्टी की लाज बचाते हुए मुफ्ती इस्माइल अब्दुल खालिक की 75 वोटों से जीत हुई। हालांकि ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन उनकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा। AIMIM के 16 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार की जीत हुई।