Assembly Election Exit Poll 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में आज वोटिंग खत्म हो गई है। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। हालांकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। लेकिन इसके पहले कुछ सर्वें एजेंसियों ने अपने अपने अनुमान जारी किए हैं, इन अनुमानों की माने तो महाराष्ट्र में इस बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है।
PMARQ एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, महायुति को 137-157, महाविकास अघाडी को 126-146 और अन्य को 2-8 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
इसके अलावा Matrize एग्जिट पोल में भी महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। इस एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 150-170 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं, और 145 सीटें मिलने पर किसी भी गठबंधन को बहुमत मिल जाएगा। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।(NDA government again in Maharashtra on Exit Poll)
चाणक्य स्ट्रैटिटीज के एग्जिट पोल में भी महायुति की वापसी होती दिख रही है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 152-160 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महाराष्ट्र में 175 से 195, महाविकास अघाड़ी को 85-112 सीटें और अन्य को 7-12 सीटें मिलने का अनुमान है।
read more: महाराष्ट्र में ‘नोट के बदले वोट’ मामले में वांछित आरोपी अहमदाबाद हवाई अड्डे से गिरफ्तार