मुंबई: Maharashtra Election 2024 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। यहां 20 नवंबर को मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है। जनता को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां अलग अलग वादा कर रहे हैं। इसी बीच बीड़ जिले की परली विधानसभा सीट NCP शरद पवार गुट के उम्मीदवार राजेश साहेब देशमुख ने चुनाव जीतने के लिए अनोखा वादा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विधायक चुना जाता है तो वो परली में कुंवारे लड़कों की शादी कराएंगे। अब उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Maharashtra Election 2024 देशमुख ने कहा कि जब शादियों की बात आती है तो लोग जानना चाहते हैं कि लड़का नौकरी करता है या बिजनेस, लेकिन लड़कों को नौकरी कैसे मिलेगी, जब सरकार किसी तरह का रोजगार ही नहीं दे रही है। अगर धनंजय मुंडे युवाओं के लिए इंडस्ट्री या कोई गतिविधि नहीं करना चाहते हैं तो कुंवारे करेंगे क्या? उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे अपनी विधानसभा के सभी कुंवारों की शादी कराएंगे और उनकी आजीविका की व्यवस्था करेंगे। राजासाहेब देशमुख का ये बयान वायरल हो गया है।
आपको बता दें कि चुनावी राज्य महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण पर मतदान होना है। चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तारीखों का ऐलान किया। यहां सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और इसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
▶️मुंबई: महाराष्ट्र के बीड जिले की परली विधानसभा सीट से NCP शरद पवार गुट के उम्मीदवार राजे साहेब देशमुख ने चुनाव जीतने पर कुंवारे लड़कों की शादी कराने का वादा किया है। देशमुख 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मौजूदा एनसीपी विधायक और कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ… pic.twitter.com/jMibo7cfmK
— IBC24 News (@IBC24News) November 8, 2024
Attack on EVM: ईवीएम ले जा रही टीम पर हमला,…
2 days agoAttack on EVM Vehicle: EVM ले जा रही टीम पर…
2 days ago