मुंबई: cm eknath shinde called gaddar महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अपने चरम पर पहुंच गया है। इसके साथ ही महायुति और महा विकास अघाड़ी के नेताओं के बीच एक दूसरे पर जुबानी हमले भी जारी हैं। महायुति और एमवीए के बीच तीखी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की बानगी सोमवार को मुंबई के चांदीवली इलाके में नजर आयी। जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला देर रात इस इलाके से गुजर रहा था।
बता दें कि चांदीवली विधानसभा क्षेत्र से एमवीए की ओर से कांग्रेस नेता नसीम खान चुनाव लड़ रहे हैं। एकनाथ शिंदे का काफिला नसीम खान के दफ्तर के बाहर से निकला तो कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ताओं ने ‘गद्दार… गद्दार’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।
cm eknath shinde called gaddar कहा जा रहा है कि यहां पर एक संतोष काटके नाम के युवक ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल तक कर दिय। इससे मुख्यमंत्री का पारा चढ़ गया, वह गुस्से में अपनी कार से नीचे उतरे और नसीम खान के ऑफिस की ओर चल दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी के पदाधिकारियों से पूछा, ‘अपने कार्यकर्ताओं को यही सिखाते हैं क्या आप लोग? उनका व्यवहार इसी तरह का है?’
घटना के बाद मुख्यमंत्री के काफिले में चल रहे पुलिस कर्मियों ने संतोष काटके और कुछ अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया है। संतोष काटके के पिता साधु काटके रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले गुट) के जिला अध्यक्ष बताए जा रहे हैं।
HUGE BREAKING 🚨
Maharashtra CM Eknath Shinde stormed into Shiv Sena UBT office and intimidated the SS cadres because someone shouted Gaddar.
He didn’t think twice when he split Sena but got upset when youth spoke the truth. The youth is in jail now.
Defeat Mahayuti !! pic.twitter.com/UjSSWhRtT0
— Surbhi (@SurrbhiM) November 12, 2024
read more: IPL 2025 : IPL से पहले दिल्ली ने बदला बॉलिंग कोच, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी
CM Shinde entered the Congress office and openly warned इस घटना के बारे में संतोष ने मीडिया से बताया कि, ‘मुख्यमंत्री हमारे कार्यालय में आए और उन्होंने मेरे पिता से पूछा- आपके कार्यकर्ताओं में कोई अनुशासन है या नहीं। उन्होंने हमें देख लेने की धमकी दी। क्या उन्हें गद्दार कहना गुनाह है?’
चांदीवली से कांग्रेस उम्मीदवार नसीम खान ने कहा, ‘यह गलत है (मुख्यमंत्री का दफ्तर में आकर धमकाना) लेकिन हम इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहते। लोकतंत्र में आलोचना का स्थान होना चाहिए, हम भी कई वर्षों तक मंत्री और विधायक रहे हैं। इस तरीके का व्यवहार आचार संहिता का उल्लंघन है।’ इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
read more: एनएफआरए के बोर्ड ने लेखा परीक्षा मानकों एसए 600, एसए 299 में बदलाव की सिफारिश की
इसके बाद संतोष काटके आज मंगलवार सुबह मातोश्री पहुंचे और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें शिवसेना यूबीटी में आधिकारिक रूप से शामिल किया गया।
नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर में रखे गए बैगों की जांच,…
22 hours ago