Jagdeep Dhankhar In Mahakumbh। Image Credit: ANI
प्रयागराज। Jagdeep Dhankhar In Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस बीच पुण्य कमाने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी महाकुंभ पहुंचे। जहां उन्होंने संगम में आस्थी की डुबकी भी लगाई।
Jagdeep Dhankhar In Mahakumbh: इस दौरान उन्होंने कहा कि, “पृथ्वी पर आज तक इतने करोड़ों लोगों का संगम नहीं हुआ है और प्रशासन ने जो कार्य किया है उससे मैं अभिभूत हूं। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी किस भारतवर्ष में इस प्रकार का आयोजन होगा। दुनिया यह जानकर अचंभित हो जाएगी कि, अमेरिका की जितनी जन-संख्या है अभी तक उतने लोगों का आगमन यहां हो चुका है। मैं योगी आदित्यनाथ को साधुवाद का पात्र मानता हूं। ”
#WATCH प्रयागराज: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “पृथ्वी पर आज तक इतने करोड़ों लोगों का संगम नहीं हुआ है और प्रशासन ने जो कार्य किया है उससे मैं अभिभूत हूं। मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि भारतवर्ष में इस प्रकार का आयोजन होगा… दुनिया यह जानकर अचंभित हो जाएगी कि… pic.twitter.com/RYeS38r0G5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025