Toll Free Number for Mahakumbh 2025: प्रयागराज। 13 जनवरी से तीर्थ नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व शुरू होने जा रहा है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने लगभ तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC ) ने भी इसके लिए कमर कस ली है। UPSRTC ने कहा है कि वह महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। इतना ही नहीं परिवहन निगम ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया।
24 घंटे मिलेगी कॉलिंग की सुविधा
परिवहन निगम कमांड सेंटर से यात्रियों को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। टोलफ्री नंबर 18001802877 एवं व्हाट्सएप 9415049606 उपलब्ध रहेगा। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज आ रहे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने टोल फ्री नंबर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। महाकुंभ मेले के दौरान बसों के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर चालक, परिचालक एवं यात्रियों की सहायता के लिए मुख्यालय से 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रयागराज के झूंसी स्थित कंट्रोल रूम से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर दो घंटे में उच्च प्रबंधन को अपडेट उपलब्ध कराया जा सके।
7,000 ग्रामीण बसें और 350 शटल बसें तैनात
UPSRTC ने अपने एक बयान में कहा कि, तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परिवहन निगम महाकुंभ क्षेत्र में 7,000 ग्रामीण बसें और 350 शटल बसें तैनात करेगा। इसके अलावा, प्राथमिक स्नान के दिनों में प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाली बसों को बाहरी मेला क्षेत्र में स्थापित आठ अस्थायी बस स्टेशनों से संचालित किया जाएगा, ताकि भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा सके और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।