Reported By: Vijendra Pandey
,Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज। अगर आप सोचते हैं कि अखाड़ों से जुड़े साधु संत सिर्फ दान लेते हैं देते नहीं तो अपनी सोच बदल लीजिए। प्रयागराज महाकुंभ में सनातनी अखाड़े प्रतिदिन सबसे बड़ा दान यानि अन्नदान कर रहे हैं। प्रयागराज में रोज़ करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं और अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इतने सारे लोगों को भोजन करवाना ना तो सरकार के बस की बात है और ना ही प्रयागराज के निजी होटल और रेस्टोरेंट्स की। ऐसे में अखाड़ों में रोज़ सुबह, दोपहर और शाम 3 बार मुफ्त भोजन करवाया जा रहा है। कई अखाड़े तो ऐसे हैं जहां आम श्रद्धालुओं और गरीबों को पूरे सम्मान के साथ पंगत में बैठाकर भोजन परोस कर खाना खिलाया जाता है।
अखिल भारतीय दिगम्बर अणि अखाड़े का ये दृश्य भी मानव सेवा की मिसाल है। यहां अखाड़े के श्री महंत और अहमदाबाद जगन्नाथ मन्दिर के प्रमुख पुजारी जगदीश दास महाराज अपनी मॉनिटरिंग में दिन के तीनों समय श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन करवाते हैं। यहां आने वालों का ना धर्म पूछा जाता है और ना जात-पात। अमीर-गरीब जो भी आता है उन्हें इसी तरह परोस कर ससम्मान भोजन करवाया जाता है।
श्रीमहंत जगदीश दास जी महाराज का कहना है कि महाकुंभ में इस अन्नदान सेवा के लिए ज़रूरी टनों से राशन हर तीन-चार दिन में सीधे अहमदाबाद से ही आता है। 30 से ज्यादा सेवकों की एक टीम भोजन बनाती है और दूसरी टीम भोजन परोसती है।
Follow us on your favorite platform: