प्रयागराज: Mahakumbh 2025 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हुआ है। पौष पूर्णिमा स्नान के सफल समापन के बाद बुधवार महाकुंभ में नागा साधुओं का आखाड़ा अमृत स्नान किया। महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हर 12 वर्ष में संगम तट पर होता है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ संगम में स्नान करते हैं। अब सनातन और हिंदुत्व का वैभव पूरी दुनिया में दिख रहा है।
Mahakumbh 2025 महाकुंभ में बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी पहुंचे हैं। यह विदेशी कुंभ सिर्फ घूमने नहीं आए हैं बल्कि भारतीय सनातन संस्कृति से रूबरू हो रहे। ऐसे ही एक रशियन कपल की महाकुंभ में पहुंचे हुए हैं। प्रयागराज महाकुंभ में रूस के रहने वाला कपल है जो कि अब साधु और साध्वी बन चुके हैं और सालों से भारत में रहकर अखाड़े में तपस्या कर रहे हैं। रशिया के रहने वाले दम्पति अग्नि अखाड़ा में दीक्षा ग्रहण कर चुके हैं।
Follow us on your favorite platform:
Mauni Amavasya 2025 : कब है मौनी अमावस्या? इसी दिन…
11 hours agoYogi Cabinet Meeting in Maha Kumbh : अब महाकुंभ में…
13 hours ago