नई दिल्ली: PM Modi MahaKumbh visit 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज हो चुका है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हुआ है। महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो हर 12 वर्ष में संगम तट पर होता है। इस मेले में लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था के साथ संगम में स्नान करते हैं। महाकुंभ में देश ही नहीं विदेशों के लोग भी पहुंच रहे हैं। वहीं अब महाकुंभ में राष्ट्रीय नेताओं का भी जमावड़ा लगने वाला है। इसी बीच खबर आ रही है कि देश के प्रधानमंत्री भी महाकुंभ में शामिल होने वाले हैं। इसकी तारीख भी अब सामने आ गई है।
PM Modi MahaKumbh visit सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी 5 फरवरी को महाकुंभी के संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी के महाकुंभ में शामिल होंगे। उनके इस संभावित दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान संगम क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे।
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी प्रयागराज का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को मंत्री शाह महाकुंभ में शिरकत करेंगे। उनके कार्यक्रम का शेड्यूल जारी हो चुका है, जिसमें संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों के साथ बैठक शामिल है।
Follow us on your favorite platform: