Ghar Wapsi in Mahakumbh 2025

Ghar Wapsi in Mahakumbh 2025: बेहद खास होगा महाकुंभ.. ईसाइयत और इस्लाम त्याग सैकड़ों लोग अपनाएंगे सनातन धर्म, की जा रही खास तैयारी

Ghar Wapsi in Mahakumbh 2025: बेहद खास होगा महाकुंभ.. ईसाइयत और इस्लाम त्याग सैकड़ों लोग अपनाएंगे सनातन धर्म, की जा रही खास तैयारी

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 10:59 AM IST
,
Published Date: January 4, 2025 10:59 am IST

Ghar Wapsi in Mahakumbh 2025: प्रयागराज। साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने वाला है। कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि, महाकुंभ में ईसाई मिशनरीज और दूसरे धर्म अपनाए लोगों की घर वापसी होगी। अखाड़े में संत घर वापसी योजना बना रहे हैं।

Read more: Death Threat to Journalist Sandeep Shukla: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद IBC24 के दबंग पत्रकार संदीप शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, वन अधिकारी की अवैध वसूली का किया था खुलासा

महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि, इस महाकुंभ में उनके अखाड़े के जरिए सैकड़ों की संख्या में गैर सनातनियों की घर वापसी कराई जाएगी। वह लोग अपनी इच्छा से सनातन धर्म में वापसी करेंगे। महंत रवींद्र पुरी ने महाकुंभ में धर्मांतरण कराए जाने के इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन बरेली के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि वह कट्टरपंथी ताकतों के दलाल है।

Read more: Ajmer Sharif Chadar Controversy: क्या अजमेर शरीफ दरगाह पर नहीं चढ़ेगी पीएम मोदी की चादर? हिंदू सेना की अर्जी पर आज होगी सुनवाई 

बता दें कि, प्रयागराज महाकुंभ में आज शनिवार (4 जनवरी) को सन्यासी परंपरा के निरंजनी अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा अल्लापुर में बाघंबरी मठ से शुरू होकर तमाम रास्तों से होती हुई मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगीृ। इस पेशवाई में डेढ़ दर्जन से ज्यादा राज्यों की बैंड पार्टियों को बुलाया गया है। निरंजनी अखाड़े के सचिव और महंत रवींद्र पुरी महाराज के अनुसार, इसमें खास यह है कि बैंड पार्टियों से जुड़े ज्यादातर कलाकार मुस्लिम समुदाय के हैं।

Read more: CG Panchayat Chunav 2025 Latest Update: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, रायपुर में इस दिन होगी आरक्षण प्रक्रिया  

महंत ने बताया कि शनिवार को निकलने वाली अखाड़े की पेशवाई के जरिए एकता और भाईचारे का भी संदेश दिया जाएगा। इसमें दूसरे धर्मों के ऐसे लोग भी शामिल होंगे, जो सनातन धर्म का सम्मान करते हैं और उसमें अपनी आस्था भी रखते हैं। महंत रवींद्र पुरी के मुताबिक, पेशवाई यानी छावनी प्रवेश शोभा यात्रा के जरिए पीएम मोदी महाकुंभ से देश की एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।इस पेशवाई में धर्म और आध्यात्म के साथ ही कला और संस्कृति के भी अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे। इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से कलाकारों को बुलाया गया है। पेशवाई में अखाड़े के नागा संत शरीर पर भभूत धारण कर अस्त्र-शस्त्र लहराते हुए आगे चलेंगे। वहीं, कई नागा संत हाथी घोड़े और ऊंट पर सवार होकर सनातन की पताका को लहराते हुए आगे बढ़ेंगे।

FAQ About Mahakumbh 2025

महाकुंभ में घर वापसी योजना क्या है?

महाकुंभ में ईसाई मिशनरियों या अन्य धर्म अपनाने वाले लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने के लिए संत और साधु घर वापसी योजना बना रहे हैं, जिसमें शाही स्नान के दिन उनका स्वागत और पैर धुलाने की परंपरा शामिल है।

घर वापसी का आयोजन कौन कर रहा है?

घर वापसी का आयोजन अखाड़ों और संत समाज द्वारा किया जा रहा है।

घर वापसी के लिए शाही स्नान क्यों चुना गया है?

शाही स्नान को पवित्र और शुभ माना जाता है। इस दिन धार्मिक परंपराओं और कर्मकांडों के माध्यम से लोगों को हिंदू धर्म में पुनः शामिल किया जाएगा।

घर वापसी में कौन-कौन शामिल हो सकता है?

वे लोग जो किसी कारणवश हिंदू धर्म छोड़कर अन्य धर्म अपना चुके हैं और अब अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म में लौटना चाहते हैं।

घर वापसी के कार्यक्रम की अधिक जानकारी कैसे प्राप्त करें?

महाकुंभ में लगे अखाड़ों के शिविरों या आयोजन समिति से संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 

 
Flowers