Fake Sheikh in Mahakumbh: प्रयागराज। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी महाकुंभ का रुख कर रहे हैं, जिनका मकसद रील बनाना और वायरल होना है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां रौब जमाने के लिए एक युवक ने फर्जी सऊदी शेख का रूप लिया। लेकिन, वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसका भांड़ा फोड़ा और उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक शख्स अरब का शेख बनकर महाकुंभ में घूमता नजर आ रहा है। अरब के शेखों जैसी सफेद पोशाक और आंखों पर काला चश्मा पहनकर यह शख्स बहुत ही रौब में चल रहा है। इसके साथ में कुछ अन्य युवक भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक शख्स युवक का नाम पूछता है तो शेख की वेशभूषा में चल रहे युवक के बजाय उसके साथ चल रहे युवक जवाब देते हैं। वह बताते हैं कि शेख का नाम प्रेमानंद है और यह राजस्थान से आया है।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुछ लोग शख्स को घेर लेते है, इसमें कुछ साधु भी शामिल हैं। भीड़ उसकी पगड़ी उतार देती है और पास में खड़ा एक साधु युवक का कॉलर पकड़ लेता है और भीड़ युवक की पिटाई शुरू कर देती है। इस दौरान भीड़ में से आवाज आती है कि इसे यहीं मारो। इसके बाद भीड़ शख्स का पीछा कर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पिटती है। आप भी देखें ये वीडियो..
▶️प्रयागराज : रील बनाने के लिए महाकुंभ में नकली शेख बनकर पहुंचा शख्स, साधुओं ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।#MahaKumbh2025 #Trending #Viral #Sheikh #Sadhus #ViralVideo #Mahakumbh | #ViralVideos pic.twitter.com/J6us6Cu0Kw
— IBC24 News (@IBC24News) January 20, 2025
Follow us on your favorite platform:
Maha Kumbh 2025 : अनूठी है किन्नरों की दुनिया |…
13 hours ago