Mamta Kulkarni Latest News / Image Source: Mamta Kulkarni Instagram
नई दिल्ली: Mamta Kulkarni Latest News उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जब से महाकुंभ की शुरुआत हुई है बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाया गया, जिसके बाद उनका नाम यमाई नंदगिरी हो गया। वहीं, ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद साधू-संतों का विरोध शुरू हो गया था, जिसके बाद हाल ही में उन्हें किन्नर अखाड़े से हटा दिया गया है। लेकिन इस बीच ममता कुलकर्णी के कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने पूर्व में दिए बोल्ड सीन को लेकर खुलकर जवाब दिया है।
Mamta Kulkarni Latest News दरअसल ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद देश के नामी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दिया। इस दौरान ममता कुलकर्णी ने कई अहम सवालों को खुलकर जवाब दिया। इंटरव्यू के दौरान ममता कुलकर्णी से ‘स्टारडस्ट’ मैगजीन के लिए कराए उनके सेमी न्यूड फोटोशूट को लेकर पूछा कि आपने टॉपलेस पोज क्यों दिया था? इस पर ममता कुलकर्णी ने कहा, ‘स्टारडस्ट वालों मेरे पास ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी जो मुझे अश्लील नहीं लगी। मैं उस समय काफी मासूम थी। मैं नौवीं क्लास में पढ़ती थी। मैंने उस वक्त एक स्टेटमेंट भी दिया था कि मैं अभी भी वर्जिन हूं। लोगों को ये बात हजम नहीं हुई।’
वहीं, इसके बाद ममता ने कहा, ‘मैं सेक्स के बारे में नहीं जानती थी। जब तक आप सेक्स के बारे में नहीं जानते हो आपको कुछ गलत नहीं लगेगा। इसलिए मुझे न्यूड फोटोशूट के बारे में भी कुछ नहीं पता था। आप यकीन करोगे मैंने 23 सालों में मैंने कोई पोर्नोग्राफी या पोर्न वीडियो नहीं देखी है।’
इसके बाद ममता कुलकर्णी से उनके कुछ गानों को लेकर सवाल किया। उन्होंने ममता के ‘छत पर सोया था बहनोई’ गाने को लेकर सवाल किया। इस पर ममता ने कहा, ‘ये सवाल आप माधुरी दीक्षित से करें या किसी भी डांसर से, हम सिर्फ डांस स्टेप पर ध्यान देते हैं संवादों पर नहीं । हमारा पूरा ध्यान अपने डांस स्टेप्स पर होता है।’