प्रयागराज: Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi आज यानि 13 जनवरी से प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पूष पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज लाखों लोगों ने गंगा में डूबकी लगाई है। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू संत और नामी हस्ती लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ से साधु संतों का वीडियो भी सामने आ रहा है। इसी कड़ी में आज सोशल मीडिया पर एक साध्वी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी सुंदरता देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है।
Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि खूबसूरत साध्वी रथ में बैठी हुई है। वहीं, इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे कई सवाल किए। उनकी सुंदरता को देखकर एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया- आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं? इस पर साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
साध्वी से पूछा जाता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है। उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं।
आप जब जिंदगी में बहुत कुछ कर लेते हो… आपने एक्टिंग भी कर ली, एंकरिंग भी कर ली, देश-विदेश भी घूम लिया… सब कुछ कर लिया है। उसके बाद ये रहता है कि आपको उसमें सुकून नहीं मिल रहा। नाम है, शौहरत है… लेकिन सुकून नहीं है। फिर जब भक्ति आपको अपनी तरफ खींचने लगती है, तब आप लोगों आदि से कटकर भगवान की शरण में, भजन-कीर्तन और मंत्रों में आकर रहना चालू कर देते हो। वह इंटरव्यू में पुष्टी करती हैं कि वह एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। आपका यहां इंटरव्यू देख सकते हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस क्लिप को @Babymishra_ नाम की यूजर ने 12 जनवरी को पोस्ट किया। अपनी पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा- महाकुंभ में आई बहुत ही खूबसूरत साध्वी। पत्रकार ने पूछा आप इतनी सुन्दर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख 25 हजार से अधिक व्यूज और साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस पोस्ट पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – सब शांति की तलाश में है। दूसरे ने लिखा – मेकअप नहीं छूट रहा। इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – आईब्रो अच्छे से सेट हैं। कुल मिलाकर अधिकतर यूजर ने साध्वी की खूबसूरती और शांति की तलाश से इतर उनके मेकअप पर कमेंट किए हैं। वैसे आपकी क्या राय है?
उत्तराखंड से प्रयागराज महाकुम्भ पहुंची 30 साल की आयु की सुन्दर साध्वी का यह इंटरव्यू वायरल हो रहा है। चकाचौंध छोड़ 2 साल पहले सन्यास लेकर साध्वी बनी..अब जीवन धर्म के नाम। #MahaKumbhMela2025#MahaKumbh #KumbhMela #kumbh pic.twitter.com/dKrEsFJH3V
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) January 13, 2025