Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi koun hai

Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi koun hai: कौन है महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी, जानिए बोल्ड ड्रेस छोड़कर क्यों अपना लिया भगवा चोला, हॉट वीडियो से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम

Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi koun hai: कौन है महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी, जानिए बोल्ड ड्रेस छोड़कर क्यों आपना लिया भगवा चोला, हॉट वीडियो से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 01:18 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 1:08 pm IST

प्रयागराज: Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi koun hai उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सनातन आस्था के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ की धूम शुरू हो चुकी हुई है। पहले शाही स्नान के अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु और साधु-संत बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं। इस बीच एक खूबसूरत साध्वी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर साध्वी बनने की प्रेरक कहानी साझा कर रही हैं।

Read More: Mahakumbh 2025 Photos: श्रद्धालुओं के जोश के आगे सर्दी का सितम पड़ा फीका, मकर संक्रांति पर महाकुंभ में उमड़ी भीड़, करोड़ों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी 

कौन हैं साध्वी हर्षा रिछारिया?

Mahakumbh me Sabse Khubsurat Sadhvi koun hai वायरल वीडियो में साध्वी हर्षा रिछारिया को एक यूट्यूबर ने उनकी सुंदरता पर सवाल किया। उन्होंने बेहद सहजता से जवाब दिया कि उन्होंने सुकून और आत्मिक शांति की तलाश में साध्वी जीवन को अपनाया। साध्वी ने बताया कि वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं। हर्षा रिछारिया ने दो साल पहले ग्लैमर और स्टारडम की दुनिया को अलविदा कह दिया। वह अब निरंजनी अखाड़ा से जुड़ी हुई हैं और आध्यात्मिक जीवन जी रही हैं। उनकी उम्र 30 साल है और इस छोटे से समय में उन्होंने न केवल अपने अखाड़े में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खास पहचान बनाई है।

Read More: New Rules for Cricketers: ऑस्ट्रेलिया से मिली शर्मनाक हार के बाद एक्शन में BCCI, खिलाड़ियों और कोच पर लगेंगी ये पाबंदियां

सोशल मीडिया पर है फेमस

हर्षा रिछारिया का जीवन कभी ग्लैमर और स्टारडम से भरा हुआ था। आज वह खुद को आध्यात्मिक गुरु और साध्वी के रूप में प्रस्तुत करती हैं, लेकिन उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया है। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती हैं।

यूट्यूब चैनल और इन्फ्लुएंसर भी

हर्षा का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसे ‘ट्रेवलर हर्षा’ के नाम से जाना जाता है। इस चैनल पर वह देश-विदेश से जुड़े यात्रा वीडियो पोस्ट करती हैं। इवेंट्स होस्ट करने और वेस्टर्न लुक्स में नजर आने वाली हर्षा अब पूरी तरह से साध्वी जीवन में रम चुकी हैं। महाकुंभ में साध्वी हर्षा रिछारिया की उपस्थिति श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उनकी आध्यात्मिक पर्सनैलिटी ने हर किसी का ध्यान खींचा है।

Read More: Gold Silver Price Today: सोना फिर हुआ महंगा, अब खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने हजार रुपए, जानिए चांदी की क्या है कीमत 

कयों अपनाया भगवा चोला?

बता दें कि महाकुंभ से सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया का साध्वी के वेश में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी सुंदरता देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि खूबसूरत साध्वी रथ में बैठी हुई है। वहीं, इस दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे कई सवाल किए। उनकी सुंदरता को देखकर एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया- आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं? इस पर साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साध्वी से पूछा जाता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है। उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं। आप जब जिंदगी में बहुत कुछ कर लेते हो… आपने एक्टिंग भी कर ली, एंकरिंग भी कर ली, देश-विदेश भी घूम लिया… सब कुछ कर लिया है। उसके बाद ये रहता है कि आपको उसमें सुकून नहीं मिल रहा। नाम है, शौहरत है… लेकिन सुकून नहीं है। फिर जब भक्ति आपको अपनी तरफ खींचने लगती है, तब आप लोगों आदि से कटकर भगवान की शरण में, भजन-कीर्तन और मंत्रों में आकर रहना चालू कर देते हो। वह इंटरव्यू में पुष्टी करती हैं कि वह एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। आपका यहां इंटरव्यू देख सकते हैं।

Read More: Delhi Election 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ FIR, लगे ये गंभीर आरोप, नामांकन से ठीक पहले लगा बड़ा झटका

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

1. ‘‘साध्वी हर्षा रिछारिया’’ कौन हैं?

साध्वी हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी महाराज की शिष्या हैं। वह पहले ग्लैमर की दुनिया में थीं और अब दो साल से साध्वी जीवन जी रही हैं।

‘‘साध्वी हर्षा रिछारिया’’ ने साध्वी जीवन क्यों अपनाया?

साध्वी हर्षा ने कहा कि उन्होंने सुकून और आत्मिक शांति की तलाश में ग्लैमर और स्टारडम से भरे जीवन को छोड़कर साध्वी जीवन अपनाया।

‘‘महाकुंभ 2025’’ में साध्वी हर्षा रिछारिया की क्या भूमिका है?

महाकुंभ 2025 में साध्वी हर्षा रिछारिया अपनी आध्यात्मिक पर्सनालिटी और भक्ति के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रेरित कर रही हैं।

‘‘साध्वी हर्षा रिछारिया’’ सोशल मीडिया पर क्यों प्रसिद्ध हैं?

साध्वी हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अपने आध्यात्मिक व ग्लैमरस जीवन के अनुभव साझा करती हैं।

‘‘महाकुंभ में सबसे खूबसूरत साध्वी’’ से जुड़े वीडियो क्यों वायरल हो रहे हैं?

महाकुंभ में साध्वी हर्षा रिछारिया का साध्वी वेश में आत्मीय और प्रेरणादायक बातें करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी सुंदरता और आध्यात्मिक जीवन की यात्रा लोगों के लिए आकर्षण का विषय बनी हुई है।
 
Flowers