Mahakubh 2025 Latest Updates: प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का पालन करते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने आगामी महाकुंभ 2025 की तैयारी में स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्वच्छता मित्रों के सम्मान में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मेला की विशेष कार्यपालक अधिकारी आकांक्षा राणा सहित विभिन्न अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। भोज के दौरान स्वच्छता मित्रों का उत्साह बढ़ाने के साथ ही स्वच्छ महाकुंभ के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया गया।
विशेष कार्यपालक अधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि इस भोज का उद्देश्य स्वच्छता मित्रों का नए साल में स्वागत करना और उनके बीच सामुदायिकता व अपनत्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक भोज तक सीमित नहीं है, बल्कि स्वच्छता मित्रों के प्रति आभार प्रकट करने का एक माध्यम है। इस आयोजन में स्वच्छता विभाग के विशेष कार्यपालक अधिकारी आनंद सिंह, सेक्टर-3 और सेक्टर-4 के सेक्टर मजिस्ट्रेट विनय मिश्रा और संजीव उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
Mahakubh 2025 Latest Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हालिया प्रयागराज दौरे के दौरान महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए थे कि स्वच्छता ही इस आयोजन की पहचान होगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ महाकुंभ अभियान को सफल बनाने के लिए न केवल साफ-सफाई के बेहतरीन प्रबंध होने चाहिए, बल्कि स्वच्छता मित्रों और उनके परिवारों का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
महाकुंभ 2025 के लिए मेला प्राधिकरण ने 1.5 लाख शौचालयों के निर्माण और आधुनिक सफाई उपकरणों के उपयोग का प्रबंध किया है। इसके साथ ही 15,000 स्वच्छता मित्र और 2,000 गंगा सेवदूत नियुक्त किए जा रहे हैं। स्वच्छता मित्रों के रहने के लिए विशेष स्वच्छता कॉलोनियों का निर्माण किया जा रहा है, साथ ही उनके बच्चों के लिए विद्या कुंभ स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की भी स्थापना की जा रही है।
Mahakubh 2025 Latest Updates: सेक्टर-3 और सेक्टर-4 में आयोजित इस सामुदायिक भोज की योजना अन्य सेक्टरों में भी लागू की जाएगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट आने वाले दिनों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता मित्रों के योगदान को मान्यता देना और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना है।
प्रयागराज में हर 14 वर्षों के अंतराल पर आयोजित होने वाला महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन है। यह आयोजन गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर होता है, जिसे पवित्र स्नान का केंद्र माना जाता है। तीर्थयात्री मानते हैं कि संगम पर स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
Mahakubh 2025 Latest Updates: आगामी महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जो इसे भारत के लिए एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उपलब्धि बनाएगा। इस आयोजन की सफलता स्वच्छता और सुव्यवस्थित प्रबंधन पर निर्भर करेगी, जिसे सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। महाकुंभ 2025 न केवल आध्यात्मिक अनुभव का प्रतीक होगा, बल्कि भारत की स्वच्छता और व्यवस्था की नई पहचान भी प्रस्तुत करेगा।
Mahakumbh 2025 : विलुप्त नहीं आज भी है सरस्वती नदी…
21 hours ago