प्रयागराज। Mahakumbh Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इस बार इस मेले का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ जिसका समापन 26 फरवरी, 2025 को होगा। इस भव्य मेले देश -विदेश से लाखों करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। इस पर्व में दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु, साधु-संत और योगी शामिल हुए। वहीं इस बीच कुंभ कुछ बाबा ऐसे भी हैं जिनसे बात करने पर उन्होंने अपना रौद्र रुप भी दिखाया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
इनमें से लोगों को सबसे ज्यादा हठी बाबा पसंद आ रहे हं। इनमें कोई चिमटे वाले बाबा हैं तो किसी ने सालों से एक पैर पर खड़े होकर तपस्या की है। ऐसे ही एक बाबा हैं कांटे वाले बाबा। ये कांटे की सेज पर लेटकर आराम करते हैं और कांटे ही ओढ़ते हैं। कांटे वाले बाबा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो एक रिपोर्टर से नाराज होकर उसको थप्पड़ लगाते दिख रहे हैं।
Mahakumbh Viral Video: दरअसल, रिपोर्टर ने उसने एक सवाल किया कि बाबा जी ये कांटे असली हैं या नकली? इस सवाल को सुनकर बाबा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले तो रिपोर्टर का कॉलर पकड़कर खींचा फिर कहा कि, कांटों पर बैठकर देखो। साथ ही बाबा ने रिपोर्टर को एक थप्पड़ भी लगा दिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नेशनल चैनल के रिपोर्टर ने बाबा जी से कहा महराज जी यह कांटे असली हैं या नकली….. pic.twitter.com/hatei5Q8bl
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) January 16, 2025
Follow us on your favorite platform: