प्रयागराज: Prayagraj Mahakumbh 2025 13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का दरबार सज चुका है। 12 साल बाद हो रहे इस महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए देश दुनिया के लोग जुटे हुए हैं। इस आयोजन में लाखों श्रद्धालु और साधु संत हिस्सा लिया है। यह एक प्रकार से भारत के सबसे बड़े और पवित्र मेलों में से एक है। इस आयोजन में साधु संतों और सन्यासियों का विशेष महत्व होता है, और वे अपनी तपस्या, ध्यान, और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए यहां डेरा जमाया हुआ है। महाकुंभ से आए दिन कई प्रकार का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बाबा ने एक श्ख्स को त्रिशूल लेकर दौड़ाया है।
Prayagraj Mahakumbh 2025 महाकुंभ में तपस्या करने आए साधु-संत और महात्मा को कई बार कुछ लोगों से दिक्कतें भी पेश आती है। जिसके बाद उनके गुस्से का पारा अपने आप चढ़ जाता है। जिसका शिकार वही लोग होते हैं, जो अटपटी और ऊटपटांग हरकत करते हो। इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदे की किसी हरकत पर बाबा को गुस्सा आ जाता है और वो उसके पीछे त्रिशूल लेकर दौड़ पड़ते है।
बाबा उस शख्स पर जैसे ही त्रिशूल लेकर दौड़ते हैं। एक दूसरे बाबा वहां आ जाते है और उस शख्स लात-घूसों से जमकर पिटाई चालू कर देते हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना प्रयागराज के संगम नगरी में 5 लाख 51 हजार से अधिक रुद्राक्ष से बने 12 ज्योतिर्लिंगों वाले मंदिर की है।
वीडियो के क्लिप में आप देख सकते हैं कि कथित तौर पर उस शख्स पर किसी को चोरी का इल्जाम लगाते भी सुना जा सकता है। इस बीच कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी यहीं अंदाजा लगा रहे है कि शायद वो शख्स रुद्राक्ष से बने ज्योतिर्लिंग वाले मंदिर में रुद्राक्ष चुराने की कोशिश कर रहा होगा। तभी बाबा ने उसकी पिटाई कर दी। खैर, किस बात को लेकर शख्स की पिटाई की इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस वीडियो को एक्स पर @azizkavish नाम की एक यूजर ने पोस्ट की है। जिसमें लिखा है कि ‘महाकुंभ में एक साधु ने त्रिशूल लेकर एक व्यक्ति को दौड़ा लिया। यह तो पूरी पूरी अराजकता फैलाई जा रही है, तलवार त्रिशूल के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है।’
महाकुंभ में एक साधु ने त्रिशूल लेकर एक व्यक्ति को दौड़ा लिया।
यह तो पूरी पूरी अराजकता फैलाई जा रही है, तलवार त्रिशूल के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। pic.twitter.com/66Mzj5JHaL— Kavish Aziz (@azizkavish) January 24, 2025
Follow us on your favorite platform: