प्रयागराज: IIT Baba Connection With Harsha Richhariya उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आगाज 13 जनवरी से शुरू हो चुका है। महाकुंभ में आकर रोजाना लाखों लोग गंगा में डूबकी लगा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों अगर चर्चा है तो महाकुंभ में आए IIT बाबा और खूबसूरत साध्वी हर्षा रिछारिया की। दोनों के न सिर्फ चर्चें हैं बल्कि कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद हर्षा और IIT बाबा के महाकुंभ छोड़ने की खबरें सामने आई थी। लेकिन इस बीच दोनों के बीच का गहरा कनेक्शन निकलकर सामने आया है।
IIT Baba Connection With Harsha Richhariya दरअसल महाकुंभ में आकर फेमस हुए IIT बाबा अभय सिंह और हर्षा रिछारिया के बीच गहरा कनेक्शन सामने आया है। IIT बाबा अभय सिंह इंस्टाग्राम पर हर्षा रिछारिया को फॉलो करते हैं। IIT बाबा ने इंस्टग्राम पर abhey_singh नाम की आईडी बनाकर रखी है, जिसमें वो हर्षा रिछारिया को फॉलो करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके करीब 1 लाख 78 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, लेकिन वे सिर्फ 40 लोगों को फॉलो करते हैं। इन 40 लोगों में हर्षा रिछारिया का नाम भी शामिल है।
वहीं, हर्षा रिछारिया की इंस्टाग्राम पर आईडी (Host_Harsha) के नाम से है। सोशल मीडिया पर उनके 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अभी तक हुए ज्यादा इंटरव्यूज के वीडियो क्लिप भी उन्होंने अपने पेज पर शेयर किए हुए हैं। एक बात कॉमन है कि दोनों में किसी ने भी अभी तक सन्यास नहीं लिया है।
View this post on Instagram
बता दें कि खुद को निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरि जी महाराज की शिष्या बताने वाली हर्षा रिछारिया ने इंस्टाग्राम पर एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे फूट-फूट कर रोते हुए कह रही हैं, ‘शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने आई थी, धर्म को समझने आई थी, सनातन संस्कृति को समझने आई थी। आपने उसको इस लायक नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक पाए, वो कुंभ जो हमारी जीवन में एक बार आएगा। आपने वो कुंभ एक इंसान से छीन लिया। इसके पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरुप जी हैं, उनको इसका पाप जरूर लगेगा। यहां कुछ लोगों ने मुझे धर्म से जुड़ने का मौका नहीं दिया। संस्कृति में रमने का मौका नहीं दिया। इस कॉटेज में रहकर मुझे यह फील हो रहा है कि मैंने कोई बड़ा गुनाह कर दिया है, जबकि मेरी गलती नहीं है। पहले मैं आई थी पूरे महाकुंभ में रहने की मंशा से आई थी। पूरे 24 घंटे इसी रूम को देखना पड़ रहा है तो इससे बेटर है कि मैं महाकुंभ से चली जाऊं।’
वहीं दूसरी ओर एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी गर्लफ्रेंड के बार में पूछा गया तो उन्हें बेझिझक इसके बारे में बताया। आईआईटी बाबा बताते हैं कि वह करीब चार साल तक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे। उन्होंने अलग होने का कारण भी बताया। आईआईटी बाबा अभय सिंह अपने परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि उनके घर में काफी झगड़े होते थे। उनके माता-पिता आपस में लड़ा करते थे। इसके कारण उन्हें पढ़ाई में भी दिक्कत होती थी। उन्होंने बाद में इस विषय पर एक फिल्म भी बनाई। अभय सिंह बताते हैं कि वह चार वर्षों तक रिलेशनशिप में भी रहे हैं। अभय सिंह कहते हैं, ‘फिल्म बनाने के बाद मैं ट्रामा में चला गया। इसके बाद मुझे कुछ भी महसूस ही नहीं होता था। मुझे शादी और परिवार का मन नहीं कर रहा था। मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को इसके बारे में बताया और हम दोनों अलग हो गए।’ अभय सिंह ने कहा कि अब उसकी शादी हो चुकी है।
Follow us on your favorite platform: