प्रयागराज: Mahakumbh 2025, प्रयागराज कुंभ में सन्यासियों के तप से हर कोई हैरान है। खासकर शैव संप्रदाय के नागा सन्यासियों की कठोर तपस्या ने दूसरे अखाड़ों के सन्यासियों को भी हैरत में डाल दिया है। वो भी तब जब प्रयागराज में शीतलहर चल रही है।
prayagraj mahakumbh video दरअसल अटल अखाड़े के नागा बाबा प्रमोद गिरी हाड़कंपा देने वाली ठंड में भयंकर कठिन साधना कर रहे हैं। रात 3 बजे नागा बागा 108 घड़ों के पानी से स्नान कर रहे हैं। नागा बाबा प्रमोद गिरी का ये संकल्प पूरे कुंभ के दौरान चलेगा। फिलहाल आप ये तस्वीरें देखिए किस तरह अटल अखाड़े के नागा बाबा प्रमोद गिरी का हठ योग प्रयागराज कुंभ में चल रहा है…
read more: अगर पुलिस पुणे में अपराध रोकने में असमर्थ है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं उसकी कमी है: अजित पवार