Mathura Janmabhoomi Mukti Shivir in Mahakumbh

Mathura Janmabhoomi Mukti Shivir in Mahakumbh: अयोध्या हुई हमारी है, अब मथुरा की बारी है.. श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए महाकुंभ में कठोर तपस्या कर रहे आशुतोष महाराज

Mathura Janmabhoomi Mukti Shivir in Mahakumbh: श्री कृष्ण जन्मभूमि की मुक्ति के लिए महाकुंभ में कठोर तपस्या कर रहे आशुतोष महाराज

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date: January 20, 2025 / 09:43 AM IST
,
Published Date: January 20, 2025 9:42 am IST

Mathura Janmabhoomi Mukti Shivir in Mahakumbh: प्रयागराज। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं।  144 साल बाद आए प्रयागराज महाकुंभ को लेकर मान्यता है कि, यहां हर मनोकामना पूरी होती है। ऐसे में महाकुंभ में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्त करवाने के लिए साधना भी चल रही है। जी हां, महाकुंभ मेला क्षेत्र में मथुरा जन्मभूमि मुक्ति शिविर भी लगाया गया है।

Read More : Fake Sheikh in Mahakumbh: महाकुंभ में सऊदी शेख बनकर घूमना शख्स को पड़ा भारी, भीड़ ने चखाया ऐसा मजा की.. देखें वीडियो

मथुरा से आए आशुतोष महाराज ने ये शिविर स्थापित किया है, जहां कृष्ण जन्मभूमि मुक्त करवाने के लिए शतचण्डी यज्ञ चल रहा है। आशुतोष महाराज मथुरा जन्मभूमि केस में अदालत में पक्षकार भी हैं। लेकिन, शस्त्रों में बताए महाकुंभ के अमोघ फल के चलते वो यहां शिविर लगाकर साधना कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि शिविर में आशुतोष महाराज लगातार खड़े रहने का कठिन हठयोग भी कर रहे हैं। शिविर में कृष्ण कन्हैया की मूर्ति स्थापित करके उनकी सतत आराधना भी चल रही है।

Read More : Muscular Baba in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में छाए 7 फुट लंबी कद-काठी वाले रूस से आए ‘मस्कुलर बाबा..’, परशुराम से की जा रही तुलना, देखें तस्वीरें 

महाकुंभ के दौरान यानि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक उन्होंने लगातार खड़े रहने का संकल्प लिया है, जिसमें उनकी प्रतिबद्धता साफ दिख रही है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति की प्रार्थना लिए वो दिन भर खड़े रहते हैं, ना बैठते हैं ना लेटते हैं। बस रात में एक झूलेनुमा भगवा वस्त्र में अपनी बाहें टिका लेते हैं। महाकुंभ में स्थापित श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति शिविर और मथुरा से आए आशुतोष महाराज की इस तपस्या का जायज़ा लिया हमारे संवाददाता विजेन्द्र पाण्डेय ने।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers