इंदौर: kumbh ke liye prayagraj kaise jaye? उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही है। कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है। जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल के अंतराल में होता है। इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होने वाला है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ अन्य राज्य भी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश इंदौर से तीर्थनगरी प्रयागराज जाने वाले लोग हवाई सेवा के जरिए प्रयागराज पहुंच सकते हैं।
kumbh ke liye prayagraj kaise jaye? आपको बता दें कि 11 जनवरी से इंदौर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो रही है। अलायंस एयर इस फ्लाइट की शुरुआत करेगी। बताते चले कि फ्लाइट शनिवार को इंदौर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और सोमवार को प्रयागराज से इंदौर आएगी।
बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। महाकुंभ का आयोजन भारत के चार पवित्र स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में हर 12 साल के अंतराल पर होता है। यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करेंगे।
महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होगा।
महाकुंभ मेला हर 12 साल के अंतराल पर आयोजित होता है।
महाकुंभ मेला भारत के चार पवित्र स्थानों – प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है।
11 जनवरी से इंदौर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए अलायंस एयर द्वारा हवाई सेवा शुरू की जा रही है।
महाकुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करते हैं।
Mahakumbh 2025 : विलुप्त नहीं आज भी है सरस्वती नदी…
22 hours ago