kumbh ke liye prayagraj kaise jaye?

Mahakumbh Mela 2025: अब आसानी से महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु, प्रयागराज जाने के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट, 11 जनवरी से शुरू होगी हवाई सेवा

kumbh ke liye prayagraj kaise jaye?: अब आसानी से महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु, प्रयागराज जाने के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 08:01 AM IST
,
Published Date: January 4, 2025 8:00 am IST

इंदौर: kumbh ke liye prayagraj kaise jaye? उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही है। कुंभ मेला हिंदू धर्म का महापर्व है। जिससे करोड़ों लोगों की आस्थाएं जुड़ी होती हैं। महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल के अंतराल में होता है। इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होने वाला है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ अन्य राज्य भी अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश इंदौर से तीर्थनगरी प्रयागराज जाने वाले लोग हवाई सेवा के जरिए प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

Read More: Mukesh Chandrakar Murder Bastar: मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से संदिग्ध परिवार फरार.. एयरपोर्ट पर खड़ी मिली कार, हिरासत में लिया गया एक शख्स 

kumbh ke liye prayagraj kaise jaye? आपको बता दें कि 11 जनवरी से इंदौर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो रही है। अलायंस एयर इस फ्लाइट की शुरुआत करेगी। बताते चले कि फ्लाइट शनिवार को इंदौर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी और सोमवार को प्रयागराज से इंदौर आएगी।

Read More: Parental consent for social media accounts: बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट के लिए माता-पिता की सहमति जरूरी! केंद्र ने जारी किया मसौदा नियम 

बता दें कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। महाकुंभ का आयोजन भारत के चार पवित्र स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में हर 12 साल के अंतराल पर होता है। यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान करेंगे।

FAQ

1. महाकुंभ मेला 2025 कब शुरू होगा?

महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में होगा।

2. महाकुंभ मेला का आयोजन किस अंतराल पर होता है?

महाकुंभ मेला हर 12 साल के अंतराल पर आयोजित होता है।

3. महाकुंभ मेला कहाँ-कहाँ आयोजित होता है?

महाकुंभ मेला भारत के चार पवित्र स्थानों – प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित होता है।

4. इंदौर से प्रयागराज जाने के लिए कौन सी हवाई सेवा उपलब्ध है?

11 जनवरी से इंदौर एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए अलायंस एयर द्वारा हवाई सेवा शुरू की जा रही है।

5. महाकुंभ मेला में कितने श्रद्धालु आते हैं?

महाकुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करते हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers