Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video

Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जिप्सी में बैठकर युवकों ने की शराब पार्टी, वायरल हुआ वीडियो

Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video: विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 07:40 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 7:40 pm IST

उमरिया: Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video: विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों द्वारा जिप्सी में बैठकर शराब पार्टी का मामला सामने आया है। यह घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में जिप्सी के अंदर पर्यटकों को शराब पीते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें: Dantewada me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: दंतेवाड़ा में नगर पालिका चुनाव कब होगा? आचार संहिता लागु होने के साथ तारीखों का हुआ ऐलान 

मामले में प्रबंधन ने लिया संज्ञान

Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video:  इस मामले को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। जिप्सी ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। प्रबंधन ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए गए ड्राइवर और गाइड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यटकों पर भी आवश्यक दंड लगाने पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Tildanevra me Nagar Palika Chunav Kab Hoga?: तिल्दा नेवरा में नगर पालिका चुनाव कब होगा? यहां देखें क्या है मतदान और मतगणना की तारीख 

नियमों का हुआ उल्लंघन

Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video:  ये घटना मगधी पर्यटन जोन के कोर एरिया की है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नियमों के अनुसार, जंगल सफारी के दौरान शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन सख्त प्रतिबंधित है। इस तरह की घटनाएं न केवल पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि वन्यजीवों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers