उमरिया: Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video: विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों द्वारा जिप्सी में बैठकर शराब पार्टी का मामला सामने आया है। यह घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में जिप्सी के अंदर पर्यटकों को शराब पीते हुए देखा गया।
Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video: इस मामले को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। जिप्सी ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। प्रबंधन ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए गए ड्राइवर और गाइड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यटकों पर भी आवश्यक दंड लगाने पर विचार किया जा रहा है।
उमरिया @BandhavgarhTig2 में शराब पार्टी का वीडियो वायरल.मगधी पर्यटन जोनका बतायां जा रहा वीडियो.रिजर्व प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश। @IBC24News @ARVINDKAIN4 pic.twitter.com/9yMXAOsPPl
— Naresh kumar Mishra (@Naresh_IBC24) January 20, 2025
Bandhavgarh Tiger Reserve Viral Video: ये घटना मगधी पर्यटन जोन के कोर एरिया की है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नियमों के अनुसार, जंगल सफारी के दौरान शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन सख्त प्रतिबंधित है। इस तरह की घटनाएं न केवल पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि वन्यजीवों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं।
Follow us on your favorite platform:
MP Politics Latest News : ‘विदेशी मां के पेट से…
5 hours agoJitu Patwai on BJP : PCC चीफ जीतू पटवारी ने…
5 hours ago