Youth drowned in river while taking selfie in Jabalpur

सेल्फी लेते समय युवक का फिसला पैर, नदी में डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

सेल्फी लेते समय युवक का फिसला पैर, नदी में डूबने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी: Youth drowned in river while taking selfie in Jabalpur

Edited By :  
Modified Date: July 3, 2023 / 01:42 PM IST
,
Published Date: July 3, 2023 1:42 pm IST

Youth drowned in river while taking selfie in Jabalpur : जबलपुर। आज के युवाओं को खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने का शौक सा चढ़ गया है और वहीं शौक उनकी मौत की वजह बन जाता है। जबलपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, जबलपुर में एक युवक न्यू भेड़ाघाट में पत्थर पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था जिसके बाद अचानक से उसका पैर फिसला और वह सेल्फी लेते हुए नीचे गिर गया। डूबने वाले की पहचान नितिन ठाकुर के नाम के तौर पर की जा रही है।

read more : UCC को लेकर जया किशोरी का बयान आया सामने, देश के हित को लेकर कही ये बात

Youth drowned in river while taking selfie in Jabalpur : पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है। बता दें कि युवक दोस्तों के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने गया था। पुलिस की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया।

 

 

 
Flowers