Youth died due to drowning in Semra river in Raisen

Raisen News : सेमरा नदी में डूबने से किशोर की मौत, परिवार में पसरा मातम, पीएम के लिए भेजा शव

Youth died due to drowning in Semra river in Raisen: रायसेन जिले के बेगमगंज में एक किशोर पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2023 / 09:09 PM IST
,
Published Date: July 29, 2023 9:09 pm IST

Youth died due to drowning in Semra river in Raisen : रायसेन। रायसेन जिले के बेगमगंज में अपने दोस्त के साथ सेमरी नदी घूमने गया एक किशोर पानी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन दिनभर बालक को तलाशते रहे। घटना की जानकारी तब लगी जब उसके साथ गए बालक ने डरते हुए बताया कि वह नदी में डूब गया तब परिजन नदी पर पहुंचे और जहां शव नदी में तैरता मिला।

read more : राजस्थान में एकतरफा आएगी BJP की सरकार, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का बड़ा दावा 

Youth died due to drowning in Semra river in Raisen : आपको बता दें कि टेकरी के पीछे रहने बाले जाहर सिंह पारदी का पुत्र सूरज पारदी उम्र 12 बर्ष अपने दोस्त के साथ सेमरी नदी नहाने गया था नदी के तेज बहाव में सूरज डूब गया सूरज का साथी यह सब देख कर डर गया और वापस घर आ गया तथा किसी को कुछ नहीं बताया। मृतक किशोर के परिजन बालक के घर नहीं आने पर तलाशते रहे । इस दौरान डरे सहमे बालक ने बताया मैं सूरज के साथ सेमरी नदी नहाने गए थे तभी पेर फिसलने से सूरज नदी में गिर गया तब परिजन नदी पर पहुचे जहां उसका शव पानी में तैरता हुआ मिला। तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । पुलिस ने मर्ग कायम कर बालक के शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers