Youth Congress opened vegetable bank in Jabalpur

Jabalpur News: युवा कांग्रेस ने खोला सब्जी बैंक, सोने-चांदी की तरह तोले के भाव पर बेची गई सब्ज़ियां

Jabalpur News: युवा कांग्रेस ने खोला सब्जी बैंक, सोने-चांदी की तरह तोले के भाव पर बेची गई सब्ज़ियां Youth Congress opened vegetable bank in...

Edited By :  
Modified Date: July 5, 2023 / 08:53 PM IST
,
Published Date: July 5, 2023 8:51 pm IST

जबलपुर: Youth Congress opened vegetable bank in Jabalpur सब्ज़ियों की बढ़ती मंहगाई के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज जबलपुर में सब्ज़ी बैंक ही खोल दिया। शहर के मालवीय चौक में एकजुट हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यहां एक सब्ज़ी बैंक खोला।  इस सब्जी बैंक में जहां टमाटर , धनिया, मिर्ची, अदरक जैसी मंहगी सब्जियों का फिक्स डिपॉज़िट करवाया गया, वहीं सोने-चांदी की तरह तोले के भाव पर सब्ज़ियां बेची गई।

Read More: Khandwa News: ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी वीआईपी दर्शन के नाम पर वसूले पैसे

Youth Congress opened vegetable bank in Jabalpur विरोध प्रदर्शन में शामिल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जो सरकार रुपए को डॉलर के बराबर करने के वादे पर आई थी उसने पेट्रोल और टमाटर के रेट बराबर कर दिए है। विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सब्जियों के दाम ना घटने पर जंगी आंदोलन की भी चेतावनी दे दी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers