Young man raped his own friend after celebrating liquor party
Young man raped his own friend: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के जिले ग्वालियर में शराब पार्टी मनाने के बाद दोस्त युवक ने दोस्त युवक के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया है। शराब के नशे में सो रहा दोस्त को उसके दोस्त ने हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंसकर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा की है। दोस्त ने उसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। कुछ दिनों तक दोस्त शांत रहा। लेकिन उसने बाद में थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं भितरवार थाना क्षेत्र के सर्वा गांव में एक युवक ने अपने ही दोस्त को हवश का शिकार बना लिया। ग्राम सर्वा में चार दोस्तों ने मिलकर एक शराब पार्टी की थी। देर रात तक चली पार्टी के बाद दो दोस्त वापस अपने घर चले गए। जबकि एक दोस्त सिद्धार्थ और दूसरा दोस्त रात्रि में वहीं रुक गए।
Young man raped his own friend: सिद्धार्थ ने पार्टी के बाद रोटी खाकर सो रहे अपने दोस्त के साथ गंदी हरकत करना शुरू कर दिया। इस हरकत का विरोध करने पर सिद्धार्थ ने अपने दोस्त के हाथ पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ कुकर्म कर डाला और और धमकी दी अगर उसने थाने में शिकायत की तो उसे जान से मार देगा।
करीब 17 दिन के बाद पीड़ित युवक ने हिम्मत कर इसकी शिकायत थाने पहुंचकर की। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।