भोपाल।MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार झमाझम बारिश हो ही रही है। राजधानी भोपाल में भी जमकर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि आज भी तेज बारिश होने के आसार है।
यात्रिगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 58 ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें ये लिस्ट
MP Weather Update: बता दें कि मौसम विभाग ने सागर संभाग में आज भारी बारिश की संभावना जतायी है। मौसम की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, रीवा संभाग में बारिश के आसार हैं। अनूपपुर, रायसेन जिले में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावना हैं।