World's tallest 'Rudraveena' of 29 feet in Bhopal

वाहनों के स्क्रैप से बनी 29 फीट ऊंची ‘रूद्रवीणा’, इस पथ पर ​की जाएगी स्थापित, बढ़ाएगी राजधानी की शान

World's tallest 'Rudraveena' of 29 feet in Bhopal पांच टन वजनी स्क्रैप से तैयार किया गया 'रुद्र वीणा' भोपाल की शान बढ़ाएगी।

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2022 / 05:15 PM IST
,
Published Date: December 21, 2022 5:15 pm IST

World’s tallest ‘Rudraveena’ of 29 feet in Bhopal: भोपाल। मध्यप्रदेश में पांच टन वजनी स्क्रैप से तैयार किया गया ‘रुद्र वीणा’ भोपाल की शान बढ़ाएगी। बता दें कि यह वीणा विश्व की सबसे बड़ी वीणा है। दरअसल इस विशाल रूद्रवीणा को निगम के वाहनों के स्क्रैप से बनाया गया जो कि यह 29 फीट ऊंची है। इसे अटल पथ पर लगाई जाएगी। निगम अध्यक्ष और अधिकारियों ने इस रुद्र वीणा का जायजा लिया।

Read more: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में जोरदार हंगामा, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जताया खेद 

उल्लेखनीय है कि कबाड़ से रेडियो, गिटार, नगर निगम का लोगो, ग्लोब और कोरोना वैक्सीन की शिल्पकृति तैयार की गई है। इन सभी चीजों के अलावा भोपाल के दो कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए कबाड़ से रुद्र वीणा तैयार किया है। पवन देशपांडे और देवेंद्र शाक्य ने कबाड़ से एक रुद्र वीणा बनाया है।

Read more: Indian Post office Recruitment: 10वीं और 12वीं पास के लिए पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

World’s tallest ‘Rudraveena’ of 29 feet in Bhopal: इन दोनों कलाकारों ने कबाड़ से हासिल की गई चीजों से विभिन्न कलाकृतियां बनाई है, जो वल्लभ भवन सहित कई जगहों की शोभा बढ़ा रहा हैं। पांच टन वजन के इस रुद्र वीणा की लंबाई 28 फीट, ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 10 फीट है। इसे अटल पथ पर स्थापित किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers